Saturday, February 6, 2010

रेणु के साहित्य पर शोध में जुटा अमेरिकी

कथा शिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु के साहित्य पर शोध करने पिछले दिनों दस दिवसीय दौरे पर बिहार आये टेक्सास युनिवर्सिटी के छात्र इयान बुलफर्ड 'तीसरी कसम ' के धरती गढ़बनैली के सर्रा गांव पहुचे. उन्होंने यहाँ रेणु की बड़ी बेटी निरंजना देवी एवं छोटी बेटी प्रतिमा देवी के निवास स्थान पर उनके पति भोला मंडल एवं गोपाल मंडल से भेंट की. रेणु की दोनों पत्नियों पदमा रेणु एवं लतिका से मिलने को इयान बुलफर्ड ने शोध की एक कड़ी बताते हुए कहा की 'मैला आंचल' एवं 'तीसरी कसम' में गांव और गढ़बनैली मेले के बारे में रेणु जी ने जो आकलन किया है उसका जीता- जागता स्वरुप आज भी गांवों में देखने को मिलता हैं . रेणु के साहित्य के शोध में अभी पांच वर्ष और लगेंगे. शोध के बाद इसे युनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में रखा जायेगा, जिससे अमेरिका में हिंदी साहित्य पर शोध करने वाले रेणु साहित्य से मदद ले सकें. मिस्टर बुलफर्ड रेणु पार्क भी गये.
साभार: प्रकाशन समाचार, फरवरी २०१०, वर्ष ५८ अंक २.

No comments:

Post a Comment